SHEIKHPURA: मुख्य पार्षद पत्नी की कुर्सी पर बैठकर नगर सरकार को चला रहे है पति, नप में पुराने अराजकता की स्थिति कायम 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा नगर परिषद में इन दिनों प्रशासन की नहीं, नगर सभापति के पति की चलती है। नगर सभापति के पति नगर अध्यक्षा की कुर्सी पर बैठकर बड़े मज़े से नगर पंचायत के कर्मियों को हांकते है और नगर प्रशासक मूकदर्शक बनकर देखते रहते है। ऐसी कोई कही सुनी गई बातें नहीं है बल्कि हकीकत है, जो तस्वीरों में देखा जा सकता है। नगर परिषद् सभापति के सरकारी चैंबर से जो तस्वीर प्राप्त हुई है उसमें साफ़ झलक रहा है कि नगर परिषद के सभापति रश्मि कुमारी के पति विजय महतो सरकारी कुर्सी पर बैठकर ऐसे मौज फरमा रहे है जैसे लगता है कि वही सभापति है। जो भी लोग यह तस्वीर को देख रहा है, वह इसे शर्मनाक बताते हुए कह रहा है कि शेखपुरा का नगर प्रशासक दबंग पति के सामने बौना साबित हो रहा है। नगर परिषद् में अराजकता की स्थिति कायम है, वह सिर्फ इस तस्वीर से ही नहीं बल्कि अन्य कई तस्वीरें समाने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि कुर्सी और टेबल पर पैर रखकर उनके समर्थक बड़े मज़े से आराम फरमा रहे है जैसे उनका निजी घर हो। नगर प्रशासन भी सब कुछ जान रहे है बावजूद अनजान बन जाना कही न कही मिलीभगत को दर्शाता है। अभी बरसात का महीना है जगह-जगह बरसाती कीड़े-मकोड़े से लोग बीमार पड़ रहे है लेकिन नगर प्रशासक को तमाम नली एवं गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा मच्छर मारने वाले केमिकल का छिड़काव करना चाहिए थे लेकिन ऐसा न कर कही न कही जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है। वहीं, नगर परिषद के सभापति के पति के इस रवैये से आम लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बताना जरूरी है है कि नगर परिषद सभापति रश्मि कुमारी फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र पर सभापति बनी हुई है, जिसका मामला राज्य निर्वाचन आयोग में लंबित है। 

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *