शेखपुरा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा, दिए कई निर्देश 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा, पुलिस महानिदेशक बिहार, सभी प्रमंडलों के आयुक्त एवं सभी जिलों के जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी के साथ की गई। मुख्य सचिव, द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत में व्यापक बढ़ोतरी के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई। इसके तहत सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रयास करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। आगामी चुनाव को लेकर आवश्यकता अनुसार कर्मियों का आकलन करने के लिए निर्देश उनके द्वारा दिया गया। मॉडल मतदान केंद्रों विशेष रूप से महिला/दिव्यांग/युवा कर्मियों के द्वारा मैनेज किए जाने मतदान केंद्रों की भी पहचान कर सभी आवश्यक तैयारियों  को पूर्ण करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया।  मुख्य सचिव ने आगामी चुनाव सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की आवश्यकता का भी आकलन करने एवं उनके रहने हेतु भवनों को चिन्हित कर व्यवस्था करने, शास्त्र के भौतिक सत्यापन की स्थिति तथा धारा 107 के अंतर्गत की गई कार्रवाई आदि की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर नजर रखने का निर्देश 
इसके अतिरिक्त वाहन कोषांग अंतर्गत वाहनों की आवश्यकता का आकलन करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर सुगमता के साथ गाड़ी की पहुंच आदि की स्थिति का निरीक्षण भी कर लेने का आदेश उनके द्वारा दिया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन आदि के मामले पर नजर रखने  का निर्देश उनके द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया। जिला के बाहरी सीमा पर भी वाहनों के सघन जांच करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया। आगामी होली पर्व को देखते हुए जिले में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूर्व से ही सारे उपाय कर लेने का निर्देश सभी जिला को उनके द्वारा दिया गया। साथ ही होली पर्व के अवसर पर घर लौटने वाले लोगों को लक्ष्य कर स्वीप योजना बनाने का भी निर्देश उनके द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *