SHEIKHPURA: बच्चों ने 4 गोल्ड 3 सिल्वर मेडल जीत कर स्टेट चैंपियनशिप में परचम लहराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना में बांकीपुर क्लब में आयोजित फर्स्ट बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन स्टेट चैंपियनशिप जो की बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन के तत्वाधान में 28 जुलाई को आयोजित  किया गया। जिसमें शेखपुरा जिला के पांच बच्चे ने मेडल जीत कर शेखपुरा जिला का नाम रौशन किया। जिला मॉडर्न पेंटाथलॉन के चेयरमैन आचार्य गोपाल जी ने बताया कि 28 जुलाई को होने वाले फर्स्ट बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन बायथल एवं ट्राईथल में भाग लेने हेतु शेखपुरा की टीम 27 जुलाई को बांकीपुर पटना रवाना हुई थी । शेखपुरा के टीम में सीनियर एज ग्रुप में भूषण कुमार जूनियर में प्रतिभा भारती अंडर 19 एज ग्रुप में सोनू कुमार व शिवानी कुमारी, अंडर 15 एज ग्रुप में रोमन आनंद अंडर 13 एज ग्रुप में चिराग राज, स्नेह राज प्रिंस कुमार, अंडर 11 एज ग्रुप में अंकुश राज इत्यादि ने भाग लिया था। जिसमें इन खिलाड़ियों ने बहुत अजीब अच्छा प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किया। 
ट्राईथल इवेंट में (रनिंग,स्विमिंग,शूटिंग)
अंडर–13 स्नेह राज,गोल्ड मेडल
अंडर–15 रोमांक आनंद सिल्वर मेडल
अंडर–19 सोनू कुमार सिल्वर मेडल
अंडर–21 प्रतिभा भारती गोल्ड मेडल
बायथल इवेंट में
( रनिंग,स्विमिंग, रनिंग ) अंडर–11अंकुश राज गोल्ड मेडल
अंडर–15 रोमांक आनंद गोल्ड मेडल
अंडर–19 सोनू कुमार सिल्वर मेडल

खबरें और भी है—https://youtu.be/VFz2iR49EOI?si=5xJ0fKFUd2hm9DET

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *