मंगलवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जाने को लेकर जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीडीसी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवम उपलब्धियों को उत्सव के रूप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाना है। 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्य का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें जिला के महत्वपूर्ण स्थलों पर रैली निकाली जाएगी तथा “तीन दिन एक गांव” अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक अभियान एवं स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी । 15 सितंबर से 18 सितम्बर तक चार दिवसीय मेगा सफाई अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं बीपीएम जीविका की स्वच्छता लक्षित इकाई के द्वारा आपसी समन्वय से विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। सभी नगर निकायों को स्वच्छता ही सेवा के बारे में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है।
स्वच्छता का संदेश देती आधारित दो दिवसीय जागरूकता अभियान भी चलेगा
17 सितम्बर को सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाना है। 20 सितम्बर को जिला प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कचरा से कला, एक पेड़ माँ के नाम, एक दीया स्वच्छता के नाम , स्वच्छ गाँव प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट का निर्माण प्रतियोगिता, स्वच्छता दीप, स्वच्छता का संदेश देती हुई रंगोली, के साथ-साथ जीविका दीदियों द्वारा स्वच्छता का संदेश देती आधारित दो दिवसीय जागरूकता अभियान तथा 26 सितम्बर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को 02 अक्टूबर को पुरस्कृत करते हुए इस अभियान का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन, सभी वरीय उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी गण इत्यादि उपस्थित थें।
Post Views: 272
One Response
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas