शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित 16 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 2 जून को जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बहुउद्देशीय भवन में किया गया जो देर रात को हर्ष उल्लास के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस बाबत सचिव शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ सह अंतरराष्ट्रीय कोच एवं बिहार के चीफ कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि इस 16वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में VTA क्लब (विश्वजीत ताइक्वांडो अकैडमी) के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टूर्नामेंट में सबसे आगे रहें, तो वहीं दूसरी तरफ LTA क्लब ( लायंस ताइक्वांडो एकेडमी ) के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर अवार्ड बालक वर्ग में सत्यम कुमार और बालिका वर्ग में निधि श्री को दिया गया तथा प्रमोटिंग ऑफ प्लेयर का अवार्ड आकाश कुमार को दिया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बाहर से आए हुए राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी में सुजीत कुमार (मुंगेर) सौरभ कुमार और विकास कुमार (बेगूसराय) शिवम सिंह (नालंदा) से आए हुए थे, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस बार शेखपुरा जिला में संचालित चार ताइक्वांडो क्लब के साथ-साथ बिहार सरकार से संचालित एकलव्य आवासीय सेंटर रामरायपुर और खेलो इंडिया मिनी सेंटर से खिलाड़ी ने भी इस जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिए, जो विभिन्न आयु वर्ग से बालक/बालिका इस खेल विद्या में भाग लेकर पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम
सब जूनियर वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बालक/बालिका इस प्रकार हैं। अनवय सिन्हा, अभयजीत कुमार, गोपाल जी, अनिकेत कुमार, अमरजीत कुमार, अनिकेत कुमार, अभिजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार, करमजीत कुमार, यीशु कुमार, मानव कुमार, यशराज वर्मा, देवव्रत कुमार, नैतिक कुमार झा, वैष्णवी कुमारी, शिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, करिश्मा कुमारी, इशिका, राधिका रानी, सोनाली कुमारी, राज रुनझुन, मुस्कान कुमारी, अंशु प्रिया, संजना कुमारी, आयुषी कुमारी, सानिया कुमारी शामिल है। जबकि कैडेट वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बालक/बालिका में प्रवीण कुमार, स्वर्णराज, सत्यम कुमार, रोहित सैनी, आर्यन कुमार, विश्वजीत कुमार, हिमांशु कुमार, ऋषभ राज, प्रेम प्यारी कुमारी, प्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, गौरी कुमारी, निधि श्री, खुशी सिंह, सृष्टि कुमारी गुप्ता शामिल है।
जूनियर वर्ग ग्रुप में इन खिलड़ियों ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम
जूनियर वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में साहिल रजक, नीतीश कुमार, सुधांशु कुमार, उर्जित पटेल, ऋषभ राज, ओमकार कुमार, अभिजीत आनंद, अभिनव राज, शानू प्रिया, माही मेहता, खुशी कुमारी, तान्या सिंह, दीपमाला, उर्मिला कुमारी, श्वेता कुमारी, काव्या कुमारी शामिल है। वहीं, सीनियर वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में हर्ष उज्जवल, अमिश कुमार, निखिल कुमार, बंटी कुमार, गौरव कुमार, हर्षवर्धन, आशीष कुमार, खुशबू कुमारी, आण्वी शौर्य, श्वेता कुमारी, किरण कुमारी, गीता कुमारी, शिवानी धनलक्ष्मी, राजश्री धनलक्ष्मी शामिल है।
रजत पदक आकाश कुमार, अयान अंसारी, तौहीन आलम, लाल बाबू कुमार, आर्यन कुमार, रौशन राज, रणवीर कुमार, अभिषेक कुमार, समरथ कुमार, सूरज कुमार, आदित्य आयुष, अंश कुमार, हर्ष राज, रौशन राज, अनिशि कुमारी, ऋतू कुमारी, मुन्नी कुमारी, चांदनी कुमारी,स्वाति कुमारी, साक्षी कुमारी, सिमरन कुमारी, रितिका सिंह, मानवी कुमारी ने अपने नाम किया है। वहीं, कैडेट बालक/बालिका में अंश कुमार, साहूल कुमार, ऋषिकेश कुमार, अभिराज नायक, नलन कुमार, दिव्यांशु कुमार, अभिजीत कुमार, मनीष राज, अन्वेष सिन्हा, खुशबू कुमारी, शिवानी कुमारी, रागनी कुमारी शामिल है। जबकि जूनियर बालक/बालिका में पृथ्वी राज, सूरज कुमार, रूद्र कुमार, आलिया मेहता, मनीषा रॉय, मुस्कान कुमारी तथा सीनियर बालक/बालिका में (पदक रजत) अभिनव आनंद, अभिनाश कुमार का नाम शामिल है। कांस्य रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
सब जूनियर बालक/बालिका में सत्यजीत कुमार, गणेश चंद्रवंशी, अमनजीत कुमार, आनंद कुमार, आयुष कुमार, चंद्र प्रकाश, प्रतीक कुमार, दीपक कुमार, अंस राज, तेजस राज, सुधांशु राज, सौरभ कुमार, शिशुपालु कुमार, इब्राहिम जफर, पुलकित प्रताप, आदर्श कुमार, आयुष राज गुप्ता, दीपिका कुमारी,प्रज्ञा कश्यप, मनहा कज़मी, मुन्नी कुमारी, तनीषा कुमारी, परी कुमारी, मिस्टी कुमारी,कोमल कुमारी, दुर्गा कुमारी, वैष्णवी, अनुष्का कुमारी, पलक कुमारी शामिल है। कैडेट बालक/बालिका में सुन्नी कुमार, बादल कुमार, विकास कुमार, प्रग्यांशु कुमार, साजन कुमार, अमरजीत कुमार, कुमार पियूष, छोटू कुमार, दिव्यांशु कुमार, नंदन कुमार पांडे.
रूपा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, अनामिका, वर्षा सिन्हा, संगीता कुमारी, साक्षी प्रिया, अनुष्का गुप्ता तथा जूनियर बालक/बालिका में विवान कुमार, प्रेम कुमार. कोमल कुमारी, शीतल कुमारी शामिल है।
समापन समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
समापन समारोह में राष्ट्रीय स्तर में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों, ताइक्वांडो प्रशिक्षक / प्रशिक्षिका को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। बाहर से आए हुए राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सम्मानित एवं प्रथम स्थान प्राप्त एवं वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित करने में जिला ताइक्वांडो अध्यक्ष मनीषा कुमारी, सचिव विश्वजीत कुमार, ट्रेजर रमाशंकर कुमार, सुभाष कुमार ऑनर साल्ट & स्वीट, JNV प्रधानाचार्य विनय कुमार, खेल पदाधिकारी धर्मराज, अजय कुमार चौरसिया ऑनर 9 स्टार ट्रेडर्स, निर्देशक राहुल कुमार ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा इस समापन समारोह में उपस्थित थे