अरियरी प्रखंड के चांदी पहाड़ में उत्खनन कार्य में लगे राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कई लोगों को रोजगार मुहैया कराकर सराहनीय कार्य किया है। साथ ही सार्वजनिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है एवं लोगों को मदद भी कर रही है। आसपास के गांवों के गरीब लोगों को कम कीमत में गिट्टी व डस्ट भी उपलब्ध कराते रहना इस कंपनी की पहचान है। इस बाबत कंपनी के मैनेजर नीरज कुमार नीरज ने बताया कि कंपनी के तरफ से ग्रामीणों को हरसंभव मदद किया जाता है। शबरी मंदिर का निर्माण हो अथवा मंदिर परिसर में किये गये अनुष्ठान कार्यों में भी कंपनी के तरफ से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। कई स्कूलों में बच्चों के बीच पोशाक व पाठ्य-पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया। सार्वजनिक कार्यों में भी कंपनी के तरफ से हरसंभव मदद किया जाता है।
Post Views: 44