09 सूत्री मांग को लेकर सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोईया अपनी मांगों को लेकर 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। इसका निर्णय आयोजित जिला स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एकटू के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद की नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में सरकार के रवैये पर कड़ा एतराज जताते हुए विधानसभा घेराव में शामिल होने का संकल्प लिया। बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एकटु के तहत आयोजित बैठक में आरोप लगाया गया कि सरकार द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद भी इन लोगों के मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी। लोकसभा चुनाव के पूर्व आला अधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री ने भी इन सभी को आश्वस्त किया था। इंडिया गठबंधन ने अपने चुनावी सभा में भी इनके मानदेय बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री इन सभी के मांगों पर चुप्पी साध लिया है।
Post Views: 549