राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई ने फरपर स्थित कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए अरियरी प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर जनकल्याणकारी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ जुझारू पूर्ण नारा लगाते बड़ी संख्या में किसान-मजदूर,छात्र-नौजवान एवं महिलाएं पहुंचे और सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता कम्युनिस्ट नेता रामदास ने किया। आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी रवैया के वजह से देश की जनमानस तंग और तबाह है। देश के अंदर आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, छात्र विरोधी नीतियों इसकी प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि हमारा बिहार राज्य काफी पिछड़ा राज्य है और इसलिए दशकों से हम बिहार वासियों ने बिहार राज्य के विशेष दर्जा की मांग केंद्र सरकार से करते रहे हैं पर केंद्र सरकार ने बिहार वासियों को अपमानित करते हुए विशेष राज्य की दर्जा को खारिज कर दिया है। जिला सचिव ने कहा कि बिहार के अंदर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अपराध फल- फूल रहा है, जिससे शेखपुरा भी वंचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अरियरी थाना में दो महीने के अंदर तीन बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी है, इसी तरह संपूर्ण जिला के निवासी भी अपराध के साए में जीने को बेबस है।
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की सरकार बेरोजगार नौजवानों और छात्रों के अहितकर साबित हो रही है केंद्र सरकार के नीति के वजह से नौजवानों के भविष्य अंधकार में है। इन सब मांगों को लेकर लगातार सीपीआई का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलन में सहायक अंचल सचिव अनिल कुमार दास, रविंद्र कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य धनंजय पांडेय, जीशान रिजवी, सुखदेव रविदास, तेजो मांझी, सुखिया देवी, प्यारे चौहान, अजय पांडेय, शिव शंकर महतो सुनील रविदास करू रविदास समेत बड़ी संख्या में किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान एवं महिलाएं धरना और प्रदर्शन में शामिल हुए।
Post Views: 414