मंगलवार को जिला स्वास्थय समिति के सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में फैमली प्लानिंग लोजिस्टिक्स इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपयोग में आने वाले अस्थाई साधनों के बेहतर प्रबंधन हेतु जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान परिवार नियोजन के नोडल अफसर डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुरा में सदर अस्पताल से लेकर आशा स्तर तक इस एप का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान डीपीएम डॉ.दयाशंकर निधि ने फैमली प्लानिंग लोजिस्टिक्स इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम से होने वाले फायदे, समय प्रबंधन आदि के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूल्याङ्कन एन्ड अनुश्रवण सहायक, भंडारपाल सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।