भाकपा माले व खेग्रामस ने शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। लघु उद्यमी योजना की राशि प्राप्त करने के लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनवाने, पांच डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य मांगों को लेकर बड़े पैमाने पर गरीबों का जुटान हुआ। भाकपा माले नेता रामकृपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में माले खेग्रामस के राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र पासवान, माले नेता नरेश मांझी, राकेश मांझी, प्रकाश रविदास, कारू मांझी, महिला नेत्री गीता देवी, गिरजा देवी, उपेंद्र राम आदि प्रमुख नेता भाग लिए। भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि “हक दो, वादा निभाओ” अभियान दिसंबर 2024 तक चलेगा। नीतीश और मोदी सरकार ने जो वादा व घोषणा किया है, उसे लागू करने के लिए आर पार का आंदोलन किया जाएगा। घोषणा को इस बार जुमला नहीं बनने दिया जाएगा।भाकपा माले जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय ने इस प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 94 लाख गरीब परिवार को लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख सहायता राशि देने की सरकारी घोषणा को हम जुमला साबित नहीं होने देंगे, सरकार को सभी जरूरतमंद इसका लाभ पहुंचाने की गारंटी करनी होगी, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान का बड़ा पूरा करना होगा जो गरीबों का हक है कार्यक्रम के अंत में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने आय प्रमाण पत्र, जमीन व आवास के लिए सैकड़ों भरे हुए आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को सौपें।
Post Views: 132