शुक्रवार को स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के डिप्टी टीम लीड संजय कुमार चौहान के द्वारा शेखपुरा जिला का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम बरबीघा रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरसद से टी बी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। बरबीघा के तीन लीडिंग प्राइवेट डॉक्टर से मुलाकात कर टी बी रोगियों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफ़िएड करना सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया। माह जनवरी से लेकर जून में मात्र 113 प्राइवेट टी बी रोगियों का ही नोटिफिकेशन किया गया है जो की टारगेट का 45% ही है। श्री चौहान ने विशेष रूप से डॉ.के एम पी सिंह, डॉ.आनंद कुमार, डॉ.रामनंदन प्रसाद सिंह से मुलाकात कर टी बी एलिमिनेशन के प्रति सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया। यक्ष्मा कार्यक्रम को ब्लॉक लेवल पर पदस्थापित एसटीएस का कार्य टीवी रोगियों को निक्षय पोर्टल पर नोटिफाई करना, सरकार द्वारा प्राप्त मुक्त एफडीसी दवा एवं जांच सुनिश्चित करना, बैंक सीडिंग करना और सही समय पर इलाज शुरू करना मुख्य रूप से दायित्व दिया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में गहन समीक्षा बैठक सभी एसटीएस व जिला समन्वयक के साथ की गई। बैठक में प्राइवेट नोटिफिकेशन को सत्य प्रतिशत उपलब्धि करने के लिए निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक के बाद रोशन कुमार एवं कुमार रवि एवं भीसीसीएम परमानंद कुमार के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरारी का भ्रमण किया गया, जहां मौके पर संजू कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि डिफरेनसिएटेड टीवी केयर 1 सितंबर 2024 से बिहार के सभी जिलों में लागू हो जाएगा, क्योंकि मुजफ्फरपुर के तीन ब्लॉक में पायलट के रूप में डिफरेनसिएटेड टीबी केयर चलाया गया था और और टीवी रोगियों का मृत्यु जो आईपी फेज में 60-65% होती है, उसमें कमी आई थी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरारी के द्वारा तीन संभावित रोगियों को रेफर किया गया था।
SHEIKHPURA: महज 15 फरियादियों ने जनता दरबार में लगाया फ़रियाद
SHEIKHPURA: महज 15 फरियादियों ने जनता दरबार में लगाया फ़रियाद