शेखपुरा: 5092 बकायेदारों पर जिला प्रशासन करेगी कार्रवाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जिला नीलम शाखा की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में जिलान्तर्गत बकायेदारों पर करोड़ों रूपये की राशि बकाया है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कुल 5092 नीलम वादों जिले में दायर हैं। सभी दायर नीलामपत्रवाद में नोटिस निर्गत कर थाना के माध्यम से तमिला कराने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय)  को आदेश अपर समाहर्ता द्वारा दिया गया  है। साथ ही वैसे मामले जहां बार-बार नोटिस निर्गत करने के बाद भी बड़े बकायेदार द्वारा राशि नही जमा करवाई जाती है, वहां नीलामपत्रवाद पदाधिकारियों द्वारा बॉडी वारंट की करवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह बार कोर्ट करने एवम उसका रिपोर्ट से उनको नियमित रूप से अवगत करने के लिए कहा गया है। सभी नीलम पदाधिकारियों को बढ़े बढ़े बकायेदारों की सूची बनाने तथा उन पर पहले करवाई करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित एलडीएम से भी उन्होंने बैंकों के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा गया है। प्रत्येक 15 दिनों पर बैंक प्रबंधक नीलम पदाधिकारियों से मिलकर अपने बकायेदारों की समीक्षा भी करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *