जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर से 4 सितंबर तक जिला समाहरणालय परेड ग्राउंड, इंडोर स्टेडियम एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में कुल 14 खेल विद्या यथा कबड्डी, कुश्ती, खोखो, फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, रग्बी, बैडमिंटन, कराटे, बॉक्सिंग, योगा में बालक एवं बालिका हेतु अंडर 14-17-19 वर्ग में किया जाएगा। प्रतिभागियों का निबंधन 30 अगस्त तक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय (दल्लू मोड़ के समीप) किया जाएगा।
Post Views: 641
One Response
qFRCHutNZVPLEAol