आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में लोकसभा प्रत्याशियों के सुविधा के मद्देनजर दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इस व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शिनी ने बताया कि प्रत्याशियों को जनसभाओं के आयोजन, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने, वाहनों के प्रयोग आदि के संबंध में पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए संबंधित राजनीतिक दल को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा इस व्यवस्था में 48 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जिले के आम नागरिकों से मतदान की तिथि 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील भी की गई।
Post Views: 55