गुरूवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा जिला अतिथिगृह एवं समाहरणालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं बारी-बारी से समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय में जाकर कमरे का निरीक्षण किए। इस अवसर पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को समाहरणालय भवन की मरम्मति करने का भी निर्देश दिया गया। भवन में विभिन्न प्रकार की समस्या को देखते हुए छत, दिवाल, फर्श तथा वर्षा का जल एवं पेयजल की आपूर्ति आदि को सही तरीके से मरम्मति कर ठीक करने को कहा गया। साथ ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से पूरे समाहरणालय भवन के बिजली उपकरण से संबंधित तार, खंभा एवं इलेक्ट्रिक बाॅक्स को सुव्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्देश दिया। जिला नजारत शाखा को निर्देश दिया गया है कि जो भी समान उपयोग में नहीं है, उसका नियमानुसार निष्पादन करे। अभिलेखगार को भी आधुनिक रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश उन्होंने दिया है। साथ ही सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन एवम सोलर लाइट के प्रयोग करने हेतु आवश्यक करवाई करने को भी कहा गया ह । समाहरणालय परिसर में हरियाली बढ़ाने को भी कहा गया है।
खबरें और भी है–https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-school-management-honored-gopal-ji-honored-with-tbt-award/
Post Views: 42