गुरुवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा कार्यभार संभालते ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने वर्तमान पद, पूर्व के पदस्थापन जगह एवं उनके विभागों के 02-02 प्राथमिकताएं गिनाते हुए परिचय देने को कहा गया, जिसके निदेशानुसार बारी-बारी से सभी ने परिचय देते हुए अपने विभाग की प्राथमिकताएं गिनाया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभाग की 05-05 प्राथमिकताओं का निर्धारण कर, उन्हें उससे अवगत कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी की प्राथमिकताएं ऐसी होनी चाहिए, जिससे लोगों के जीवन में सकरात्मक बदलाव आ पाए। केवल योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करना आपका उद्देश्य नही हो। इसके साथ ही विभागों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाकर विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने को कहा गया है, ताकि संसाधनों का उत्तम प्रयोग करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए मानव संसाधन को विकसित किया जा सके। उदाहरण के तौर पर उन्होंने खेल विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि सभी पंचायत में खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए खिलाड़ियों को क्या बेहतर सुविधा दिया जा सकता है, उसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।
सरकारी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है। सभी पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम अग्रिम रूप से उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा तथा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को उनके द्वारा भ्रमण कर योजनाओं के धरातल पर उतारने इत्यादि की स्थिति की जॉंच कर स्पष्ट मंतव्य के साथ-साथ खामियों को दूर करने हेतु अपनी अनुसंशा के साथ रिपोर्ट समर्पित करनी होगी। साथ में लोगों के फीडबैक भी प्राप्त करने को कहा गया है।
उन्होनें आमजन के समस्या को पदाधिकारियों को गंभीरता से सुनने, उनसे सौम्यता से व्यवहार करने एवं उनकी समस्या का गुणवत्तापूर्वक निदान करने का आदेश भी दिया है। उन्होनें सभी कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों की पंजी बनाने का आदेश दिया, जिसमें आवेदनों के निष्पादन की स्थिति को भी अद्यतन करने को कहा हैा क्षेत्र भ्रमण के समय इसकी भी जांच की जाएगी।