गाली देने से मना करने पर एक शराबी ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकराय गांव की है। घायल युवक मिथिलेश प्रसाद के बेटे प्रशांत कुमार है। जबकि हमला करने वाला शराबी उसी गांव के चांदों साव के पुत्र भीम साव है। घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ कर उसे जेल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक दिल्ली में व्यवसाय करता है और तीन पहले अपने घर आया था। घटना के समय वह अपने दोस्तों के साथ गांव के ही सामुदायिक भवन के पास बैअतः हुआ था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत भीम साव वहां आ धमका और अचानक उसे गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने वह घर चला गया और वापस लौटा तो हाथ में लिए चाकू घोंप दिया। घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शेखपुरा: इस वजह से दो दोस्तों में एक दोस्त की चली गई जान; देखें वीडियो
शेखपुरा: इस वजह से दो दोस्तों में एक दोस्त की चली गई जान; देखें वीडियो
Post Views: 291