हथियावा थाना क्षेत्र के टाटी नदी पुल के समीप ट्रक और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर होने से बाइक पर सवार 2 भाईयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस दौरान चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया सुरारी गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार गुप्ता और उसका छोटा सौतेला भाई सुनील कुमार गुप्ता के रूप में हुई हैं। राजकुमार एक साल पहले शेखपुरा के बरबीघा शहर के पटेल नगर मुहल्ले में निजी मकान बनवाया था। जिसमें वे रह रहे थे। 3 दिन पहले छोटा सौतेला भाई एमपी से बरबीघा आया था, जो मध्य प्रदेश के बिलासपुर में किराना दुकान चलाता था। वहीं, आज वह एमपी लौटने के लिए बड़े भाई के साथ निकला था। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। हथियावा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतकों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राज कुमार गुप्ता के निधन पर जिला समाहरणालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा 02 मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।