जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले वैसे मतदाता जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना गया है, उनके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी के निर्देश पर उनके घर पर ही मतदान करने के लिए दल बनाकर मतदान का कार्य आरंभ किया गया है। ज्ञात हो कि जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 70 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 34 मतदाताओं ने लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का विकल्प चुना है। इन सभी मतदाताओं को अवासन के अनुसार रूट चार्ट बनाकर मतदान का कार्य कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र संख्या- 169, शेखपुरा एवं विधानसभा क्षेत्र 170 बरबीघा में मतदान के लिए 06-06 दल निर्धारित किये गये हैं, जिसमें जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है और रूट चार्ट बनाकर उन्हें मतदान कराने का जिम्मेवारी दी गई है । मतदान कार्य को निष्पक्षता के साथ करने हेतु प्रत्येक दल के साथ 01 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंध पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए है। किसी कारणवश अगर ये मतदाता आज मतदान नहीं कर पाते है तो उनके घर जाकर मतदान कर्मी कल पुन: मतदान करने का अवसर उन्हें प्रदान कराएंगे।