नए साल पर जिले को स्टेशन भवन, प्रखंड भवन व बायपास सहित मिलेगी कई सौगात
बाईपास बनने से जाम से मिलेगी मुक्ति, जिलेवासियों में उत्साह
नए साल पर जिले के लोगों को शेखपुरा जंक्शन का नया भवन मिलेगा। जिसमें अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट काउंटर, रेस्ट रूम सहित कई सुविधाएं मिलेगी। नए साल में लोगों को न सिर्फ शेखपुरा स्टेशन भवन की सौगात मिलेगी बल्कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी रेल प्रशासन के द्वारा शौचालय, पेयजल, रेस्ट चेयर समेत कई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वहीं नए साल पर जिलेवासियों को शेखपुरा-दनियावां रेलखंड पर सफर करने का मौका मिलेगा। गौरतलब हो कि शेखपुरा-दनियावां होते हुए पटना जिला के नेउरा तक रेलखंड का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रही है। जिससे उम्मीद जताई गयी है कि लोगों को मार्च महीने के अंत तक इस रेलखंड पर ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा। गौरतलब हो कि शेखपुरा जिले के लोगों को बिहार की राजधानी पटना तक जाने के लिए शेखपुरा से महंगी बस का सफर करना पड़ता है, या शेखपुरा से ट्रेन के माध्यम से पहले लखीसराय फिर वहाँ से पटना जाना पड़ता है। वही इस रेलखंड पर ट्रेन के आवागमन शुरू होने के बाद लोगों को पटना जाने में काफी राहत मिलेगी।
बायपास बनने से शहर वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति
जिले से होकर गुजरने होने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333-ए का चौड़ीकरण होना है। इसी क्रम में शेखपुरा नगर परिषद स्थित गौशाला के बगल में बाईपास बनेगा। यह बात तय हो चुकी है। जिसको लेकर जिला भू-अर्जन विभाग के द्वारा जमीन की मापी की जा चुकी है। साथ ही भू-स्वामी को जमीन के मुआवजा को लेकर नोटिस भेजी जा रही है। जानकारी के मुताबिक सड़क के चौड़ीकरण के लिए 120 फीट चौड़ी जमीन की जरूरत है जो बुधौली व गिरिहिंडा चौक पर उपलब्ध नहीं है। जिससे प्रतिदिन बुधौली व गिरिहिंडा चौक पर वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति में शेखपुरा में बाईपास बनाने का निर्णय लिया गया है। यह बाईपास गौशाला-कटनीकोल होते हुए शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग तक बनायीं जाएगी। जिसका निर्माण कार्य अगले महीने तक शुरू होने की संभावना है। जिससे 2024 में निर्माण प्रक्रिया खत्म होने के बाद लोगों को बायपास सड़क की सुविधा मिलने लगेगी। शेखपुरा में बाईपास बनने की बात से जिलेवासियों में उत्साह है। गौरतलब हो की पूर्व से ही वे एनएच के फोरलेन बनने के क्रम में शेखपुरा में बाईपास की मांग करते रहे हैं। इसके लिए वे स्थानीय सांसद और विधायक से गुहार लगाते रहे हैं। प्रतिनिधियों के द्वारा बाईपास बनवाने का आश्वासन भी दिया गया था।
शेखोपुरसराय प्रखंड के लोगों को मिलेगा 18 करोड़ से बने प्रखंड कार्यालय भवन
शेखोपुरसराय में बनाए जा रहे प्रखंड कार्यालय के लिए भव्य बिल्डिंग का निर्माण अब लगभग पूर्ण हों चुका है।प्रखंड के पांच पंचायतों को नए वर्ष 2024 में नए सौगात के रुप में सुपुर्द किए जायेंगे। इस सम्बंध में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सोनल कुमार शर्मा ने बताया की बिहार सरकार के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड कार्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा अठारह करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया गया अब प्रखंड कार्यालय सम्पूर्ण तरीके से बनकर तैयार है और नए वर्ष के मार्च महीने से पहले हीं नवनिर्मित भवन को विभाग में सुपुर्द किया जायेगा। उन्होंने बताया की निर्माण की प्रक्रिया लगभग पुरी हों चुकी है। सिर्फ़ बाउंड्री वॉल का निर्माण होना बाकी है। गौरतलब हो की शेखोपुरसराय प्रखंड में पांची, बेलाव, अंबारी, ओनमा और मोहब्बतपूर पंचायत है। जहाँ अत्याधुनिक तरीके से बने नए प्रखंड भवन में बीडीओ कार्यालय, प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय, पेयजल, शौचालय, कार्यालय, आरटीपीएस, अंचल, मनरेगा, क़ृषि विभाग समेत सभी कार्यालय एक ही बिल्डिंग के निचे मौजूद होंगे। जो प्रखंड वासियों के लिए नए वर्ष में यह बड़ी सौगात होंगी। 18 करोड़ की लागत से बनी इस बिल्डिंग में अधिकारीयों व कर्मियों के लिए आवास का भी निर्माण कराया गया है। जिससे उन्हें प्रखंड मुख्यालय में रहने में कोई समस्या नहीं होंगी और वे सही समय पर अपने कार्यालय में मौजूद होंगे।
WATCH VIDEO>>>https://youtu.be/grvKQL8NGu4?si=gNtm0Y79kzxhDmxD