शेखपुरा: फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका पर प्राथमिकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी करने वाली शिक्षिका पर शनिवार को जिले के महुली थाना में डीपीओ स्थापना सह प्रभारी बीईओ अरियरी रवि शास्त्री ने जालसाजी का एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नियोजित शिक्षका प्रीति सोनम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमालपुर में कार्यरत थी। जबकि शिक्षका नवादा जिला अंतर्गत पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह की पुत्री है। शिक्षिका की मां का नाम रेणु देवी है। महुली थाना अध्यक्ष जल भरत राय ने बताया कि डीपीओ स्थापना द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया है कि बिहार टेट के सर्टिफिकेट जांच के क्रम में कन्हैया प्रसाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार, पटना द्वारा फर्जी पाया गया। मुकदमे में शिक्षिका रेणु देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment