शेखपुरा: फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही टीचर पर FIR

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी करने वाली शिक्षिका पर बुधवार को अरियरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि मिश्रा के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराया है। नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी नीतू कुमारी, जो शेखपुरा के अरियरी थाना अंतर्गत विमान गांव स्थित मध्य विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रही थी। बता दें कि वर्ष 2015 में आरोपी शिक्षिका की बहाली प्रखंड शिक्षक के रूप में की गई थी। उक्त शिक्षिका के सभी प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने के बाद उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है।

अब तक 9 शिक्षकों पर गिरी गाज
निगरानी विभाग शिक्षकों के सर्विस फोल्डर की जांच अब तक कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आगे कई और शिक्षकों के फर्जी सर्टिफिकेट मिल सकते है। फिलहाल शेखपुरा जिले में 9 शिक्षक मिले है, जो फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहें थे। जिन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिनकी बर्खास्तगी तय मानी जा रही है। दरअसल इस पूरे मामले में पंचायतों की सम्बंधित नियोजन इकाईयों की भूमिका को भी संदिग्ध मानी जा रही है। शुरू से ही कई नियोजन इकाइयों पर नियोजन के समय भी जमकर धांधली करने का मामला उभरकर सामने आया था। निगरानी ने अब तक सदर प्रखंड के कोसरा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सुधीर कुमार, अरियरी प्रखंड के बरुणा मध्य विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी एवं ममता कुमारी, शेखोपुरसराय प्रखंड के दरोगीबीघा स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा कुमार सहित अन्य शिक्षकों पर सम्बंधित विद्यालय क्षेत्र के थानों में एफआईआर दर्ज करा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *