शेखपुरा: नकदी व वाहन नहीं देने पर विवाहिता को ससुरालवालों ने घर से निकाला, एफआईआर दर्ज़  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर के चढ़िहारी गांव निवासी गुलिस्ताँ प्रवीण ने रविवार को शेखपुरा थाना में दहेज उत्पीड़न, किरासन तेल छिड़ककर आग लगाने, छिनतई, छेड़खानी आदि को लेकर आईपीसी की धारा-354 (बी),379,341,323,500,504,341व 2,3,4 डोरी एक्ट के तहत गजाली नसर, शाहिद नसर, जाहिद नसर, अशफाक गालिब, मो.असलम, मो.मुमताज, शगुफ्ता प्रवीण, शाहिना प्रवीण, फहमीदा खातून व अन्य पर कांड संख्या-51/2024 दायर कराई है। इस मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआई बृजमोहन सिंह को बनाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्तों की धरपकड़ व मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी शादी जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से अभियुक्त गण द्वारा दहेज के रूप में 10 लाख रुपया, चार पहिया गाड़ी, 4 लाख के सोने के जेवरात, फर्नीचर आदि की मांग दहेज के रूप में कर रहे थे। मांग पूरी करने पर बराबर मारपीट करना आम बात थी। बीते 06 जनवरी को अभियुक्तों द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पीड़िता को केरोसिन तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया गया था व बच्चे सहित सुसराल से निकाल बाहर कर दिया गया।

WATCH MORE…https://youtu.be/grvKQL8NGu4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *