रविवार को अखंड रामधुनी महायज्ञ को लेकर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही पांच दिवसीय यज्ञ भी शुरू हो गया है। खांडपर मोहल्ले के सामने पहाड़ की चोटी पर पर आयोजित अखंड रामधुनी महायज्ञ को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते और जयकारा लगाते हुए दाल कुआं, बाबूराम तालाब, मकदुमपुर, टीवी टावर, सदर ब्लॉक से निकलकर दल्लू चौक से टाउन हॉल, दाल कुआँ, आहारा पर, भिट्ठा, महादेव स्थान,जय जवान जय किसान, गोला रोड, चांदनी चौक, कटरा चौक होते हुए यज्ञ स्थल तक वापस पहुंचे। इस यज्ञ को लेकर खांड पर मोहल्ले सहित आस-पास के इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा व भक्ति का माहौल देखने को मिला।
अखंड रामधुनी महायज्ञ को लेकर महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों, वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ा था। इस संबंध में महायज्ञ आयोजन कमिटी के सदस्य गुड्डू महतो, पवन कुमार, सोनू कुमार, अजित कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, राजू कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि रविवार को कलश यात्रा के बाद सोमवार को वेदी पूजन और अरणी मंथन कर अग्नि पैदा कर अखंड रामधुनी महायज्ञ संकीर्तन प्रारंभ किया जाएगा। मंगलवार को वेदी पूजन और शाम में महाआरती के बाद बुधवार को वेदी पूजन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति और ब्राह्मण भोज और कन्या भोजन के बाद महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। गुरुवार 8 अगस्त को सुबह में कलश का विसर्जन सत्यनारायण स्वामी पूजन और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। साथ ही 48 घंटे का अन्नपूर्णा भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इसे लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों में उत्साह देखा जा रहा है।
Post Views: 81