SHEIKHPURA: पांच दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले में जुलाई से सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के निजी होटल में जीविका द्वारा पांच दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर स्वस्थ है तो ही आप सभी काम कर सकते हैं। एनीमिया, डायबिटीज, रक्तचाप, हाइपरटेंशन इत्यादि बीमारियों से हम सबको दूर रहना होगा। जिसके लिए पौष्टिक आहार आवश्यक है तथा बच्चों को 6 माह के बाद पौष्टिक पूरक आहार दिया जाना चाहिए ,जिससे स्वस्थ परिवार की परिकल्पना पूरी हो सके। इन सब से जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षा, व्यवसाय, जीविकोपार्जन अच्छे से कर सकेंगे। उन्होंने जीविका द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा की नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं अनुपूरक आहार के बिंदुओं पर जीविका द्वारा जिले में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में जीविका कर्मियों के समर्पित कार्य भावना की सराहना करते हुए उन्होंने उपस्थित कर्मियों एवं कैडरों का मनोबल बढ़ाया।


परियोजना कर्मियों एवं कैडरों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जीविका द्वारा परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसको लेकर शेखपुरा एवं लखीसराय जिले में स्वास्थ्य विषय पर काम कर रहे परियोजना कर्मियों एवं कैडरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि परिवार नियोजन के क्षेत्र में लक्षित परिवारों को बेहतर रूप से जागरूक किया जा सके। इस प्रशिक्षण में आए सभी प्रतिभागियों द्वारा यह प्रशिक्षण लेने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, परिवार नियोजन इत्यादि विषयों पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर मनोज कुमार, करुणा शंकर, विकास कुमार एवं मुकेश कुमार उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *