सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियावां ओपी के बिहटा गाँव में पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव चिमनी के समीप एक अर्धनिर्मित मकान से मिला। जहाँ युवक को ईट-पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। घटना की सुचना मिलते ही पूरे गाँव में सनसनी मच गयी और घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान बिहटा गांव निवासी दिनेश चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई। सुचना मिलने पर एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिन्हा व सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक युवक ग्रेजुएशन के बाद कंपटीशन की तैयारी करता था। घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि 17 फ़रवरी, शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे बिहटा निवासी बाले चौधरी का पुत्र राहुल कुमार ने फोन कर साहिल को मिलने बुलाया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। जिससे चिंतित परिजनों ने शनिवार की रात उसकी काफी खोजबीन की। किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला तो थक हारकर हमलोगों ने रविवार की सुबह साहिल कुमार की गुमशुदगी की खबर हथियावां ओपी पुलिस को दिया। परिजनों ने भी साहिल की खोजबीन जारी रखा। इसी दौरान सोमवार की शाम को गाँव से पूरब चिमनी के बगल में एक अर्धनिर्मित मकान से साहिल कुमार का शव बरामद हुआ। हत्यारों ने उसके सिर व चेहरे ईट-पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है। जिसके निशान शरीर पर भी मौजूद हैं। घटना के संबंध में सीडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, साथ ही तीन संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Post Views: 47