स्कूल प्रबंध कमेटी पर कब्जा को लेकर शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल पिछले दो वर्षों से रणक्षेत्र में बना हुआ है। आए दिन विद्यालय मारपीट व गाली-गलौज की घटना आम हो गई है। जिस कारण से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अगस्त माह में शाम्बिल हैदर की कब्जे वाली प्रबंध समिति के लोगों और शिक्षकों में भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में विज्ञान विषय के शिक्षक मो.राजा विक्रम और कंप्यूटर विषय के शिक्षक मोहम्मद जुनून खान घायल होने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर रहने एक शिक्षक मो.राजा विक्रम को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद हायर सेंटर के चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि इस मामले में घायलों के द्वारा विद्यालय के तथाकथित सचिव शाम्बिल हैदर, प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद और सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के विरुद्ध शेखपुरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में शेखपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना के एक माह बीतने को है, लेकिन अन्य लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोजपा आर के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि आरोपी तथाकथित सचिव शाम्बिल हैदर एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद खुलेआम घूम रहे है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक गिरफ़्तारी नही करना आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी बलिराम चौधरी से मुलाकात कर दोनों आरोपियों को भगौड़ा घोषित एवं उनके घरों की कुर्की जब्ती कराने की मांग किया है। जिस पर एसपी ने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करने की बात कहा है।
Post Views: 531