शेखपुरा: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रतीक चिह्न का उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के परिसर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान को और तेज करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदान से संबंधित रंगोली बनाकर जिलें के आम लोगों को मतधिकार प्रयोग करने का संदेश दिया गया तो वहीं जीविका दीदीयों के “हम मतदान करेंगे के संदेश में साथ देते हुए जिला पदाधिकारी एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा हाथ से हाथ मिलाकर मानव श्रृंखला का निर्माण कर जिलेवासियों को 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलास्तर पर एक प्रतीक चिन्ह का (भाभी जी) भी जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन करते हुए जारी किया गया। जिलें में मतदान आधारित दो स्थलों पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर जिला पदाधिकारी स्वयं सेल्फी लेकर सभी का हौसला बढ़ाया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदी द्वारा बनाये गये रंगोली का निरीक्षण कर उनका हौसला बढ़ाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उनके बीच स्वयं जाकर उन्हें 19 अप्रैल को जिलें के दोनों विधानसभा में होने वाले चुनावों के लिए घर-घर जाकर महिला, युवा सहित अन्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

डीएम ने मतदाता जागरुकता रथ को किया रवाना

जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता प्रचार रथ के रूप में नगर परिषद की सफाई वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ मतदान गीत/संदेश के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता प्रचार रथ के रूप में नगर परिषद की सफाई वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ मतदान गीत/संदेश के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नोडल स्वीप कोषांग पदाधिकारी ,सहायक निर्वाचक पदाधिकारी बरबीघा एवं शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र, सभी वरीय उप समाहर्ता, आंगनबाड़ी के सेविका एवं जीविका दीदी आदि उपस्थित थी।

ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/another-border-burnt-in-sheikhpura-dowry-fireशेखपुरा-दहेज़-की-आग/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *