SHEIKHPURA: इनरव्हील क्लब ने रिटायर्ड शिक्षिका को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इनरव्हील क्लब शेखपुरा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के दाल कुआं स्थित एक निजी भवन में अरियरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर उर्दू की रिटायर्ड शिक्षिका गीता देवी को अंग वस्त्र, माला और कलम देकर समारोहपूर्वक सम्मानित किया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष मंजू कुमारी ने कहा कि शिक्षक हमारे भविष्य के मजबूत मार्गदर्शक हैं और भावी पीढ़ी को निखार कर आगे बढ़ाने का काम शिक्षक करते हैं। अध्यक्ष राखी रानी ने कहा कि इनरव्हील क्लब शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक को सम्मानित करते हुए बच्चों को भी यह संदेश दे रहा है कि बच्चे शिक्षकों का सम्मान करें। सबको मिलकर के समाज का बेहतर निर्माण करने के लिए शिक्षक ओर शिक्षण संस्थानों को मजबूत बनाना होगा। बच्चों को प्रतिभावान बनाना होगा इस कार्य को सबसे अधिक जिम्मेदारी के साथ शिक्षक की है। इसलिए हमें शिक्षक को सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर क्लब की कुसुमलता वर्मा, निर्मला कुमारी, प्रीति गुप्ता, स्वीटी, मिन्नी और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *