शुक्रवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी मामले, खाता खसरा सुधार में सुधार, मारपीट का मामला, फसल बीमा, रास्ता अवरूद्ध, पुत्र के इलाज, चौकीदार के पद पर नियुक्ति करने, योजना की राशि भुगतान करने, नली गली निर्माण, भाई-भाई का बंटवारा, अनुभव प्रमाण पत्र, रंगदारी मांगने, प्राथमिकी दर्ज करने, राशन कार्ड, मारपीट का मामला, अशांति फैलाने, नाले की पानी निकास, सामुदायिक भवन निर्माण, सर्वें, अनुकम्पा के आधार पर नौकरी आदि संबंधित मामले प्राप्त हुये।
शेखपुरा प्रखंड निवासी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि खाता, खसरा में सुधार करने हेतु अंचल अधिकारी से अनुरोध किया गया है ताकि उनका रसीद कट सकें। जिसके आलोक में उन्हें परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया है। शेखपुरा बाजार निवासी स्मृति कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया है कि मेरे घर के दरबाजे पर मोटरसाइकिल लगाकर मेरा रास्ता को अवरूद्ध कर दिया जाता है एवं मेरे साथ मारपीट भी करते है, जिसके आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इसको जांच कर, अगर आवश्यक पड़े को पब्लिक न्यूसेंस का मामला दर्ज कर करवाई करने को कहा गया है। मोहब्बतपुर निवासी रमापति देवी उर्फ रजनी देवी द्वारा मकान किराये पर दी गई थी उसके उपरांत किरायेदार द्वारा उनके घर में ताला लगा दी गई है जिसको खोलवाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है, जिस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हे किराए के एग्रीमेंट का पेपर देने को कहकर स्थानीय थाना को भी करवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गगौर पंचायत के जगदीशपुर ग्राम के निवासी अभिमन्यु सिंह द्वारा बताया गया है कि मुझे फसल बीमा का लाभ अभी तक जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसमें आवेदन को सहकारिता कार्यालय भेजते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट करने को कहा गया है। शेखपुरा प्रखंड के अहियापुर निवासी पप्पू रजक द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि गैरमजरूआ आम रास्ता को बंद कर दिया गया है जिसको जिला पदाधिकारी से खुलवाने हेतु अनुरोध किया गया है। चेवाड़ा प्रखंड के मंजू देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे एक ही पुत्र है जिसको गंभीर बीमारी से पीड़ित है उसका तत्काल इलाज हेतु जिला पदाधिकारी से कराने का अनुरोध किया गया है, इस संबंध में उन्हें तत्काल एंबुलेंस से पटना भेज कर आयुष्मान कार्ड अंतर्गत उन्हे मेडिकल लाभ दिलाने को सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है।
तेउस निवासी अजय कुमार द्वारा प्रतिवेदित किया गया है मेरे पिता जी की सेवानिवृत हो गये है जिसके उपरांत चन्द्रशेखर कुमार को चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया है। एकरामा पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा कराये गये कार्यों की राशि की निकासी कराने हेतु अनुरोध किया गया है, जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त राशि की मांग विभाग से की गई है, राशि आने पर नियमानुकूल भुगतान की करवाई की जाएगी। पचना निवासी दिनेश महतो द्वारा बताया गया है कि जमीन का मापी कर नगर परिषद शेखपुरा द्वारा नाली एवं पथ निर्माण कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया है। बरबीघा प्रखंड के गंजपर निवासी अजय कुमार द्वारा बताया गया है कि भाई-भाई में बटवारा कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है।
शेखपुरा निवासी शबनम खातुन द्वारा बताया गया है कि जमीन खरीद हेतु मो॰ मिराज को कुल 4 लाख रुपये दिये थे लेकिन मुझे आजतक जमीन दिया और ना ही रुपया वापस किया इस हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि मुझे पैसा वापस कराने का अनुरोध किया गया है। पुरनकामा निवासी कविता देवी द्वारा बताया गया है कि शताब्दी योजना के तहत लाभ उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है। हसनगंज निवासी किशोर यादव द्वारा बताया गया है कि मेरे बड़े भाई द्वारा मेरा घर को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है उसको घर से बाहर निकालने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है।