स्थानीय पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिनों तक चलने वाली नामिका निरीक्षण के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के सहायक आयुक्त सह संकुल प्रभारी सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, रोहतास के प्राचार्य डॉ.चिंतामणि, जहानाबाद के प्रभारी प्राचार्य एएन शर्मा और शेखपुरा के प्रभारी प्राचार्य बिनय कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि ने सभी प्रस्तुतियों को सराहा और ऐसे ही हरेक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय पूरे देश मे बच्चों के सर्वांगीण विकास में अव्वल है। अतः सभी छात्र-छात्राएं पूरे संसाधन का भरपूर उपयोग करें। तभी समिति और सरकार का उद्देश्य सार्थक होगा। प्राचार्य बिनय कुमार के स्वागत भाषण और सरस्वती वंदना के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आर्यन के लोकगीत से हुई। फिर तो दशम की राजनीद कुमारी, संस्कृति राज और सुमन राज कौशिक ने कजरी गीत व छठी मैया के गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबों को खूब झुमायी। ओडिसा के कालाहांडी से प्रवर्जन पर आए नवम की छात्राओं ने सम्भलपुरी नृत्य, आदया और समूह द्वारा लोक गीत, सृजा शुभम व सपना द्वारा देशभक्ति गीत और दशम की राजलक्ष्मी सिंह ने शानदार कथक नृत्य ने कार्यक्रम में समा बांध दी। वहीं, छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन योगा की भी प्रस्तुति हुई। टीजीटी संगीत ज्योति कुमार त्रियार का निर्देशन चेतन आनंद का तबला वादन, आयुष का नाल वादन, अनुपमा आर्य द्वारा आर्ट प्रदर्शन तो सभ्यता का योगा निर्देशन का जवाब नहीं था। विद्यालय के वरीय अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह और कक्षा द्वादश की सौम्य भारती द्वारा मंच का संचालन तो सीसीए प्रभारी सुनील कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। रोहतास और जहानाबाद के प्राचार्यों ने बतौर नामिका निरीक्षण टीम के सदस्यों के रूप में निरीक्षण में अपने ऑब्जरवेशन को शेयर किया तथा सभी नृत्यों का भूरी-भूरी प्रशंसा किया। कार्यक्रम के दौरान वरीय शिक्षक नारायण सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार मिश्रा, ममता कुमारी, राम प्रकाश यादव, पी के भुइयां, प्रवीण ओझा, मोहम्मद शाहिद हुसैन, प्रवीण यादव, संजय कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार रमन, राघवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रेणुका रमन सिन्हा, राजीव कुमार, विकास साहू, अशाब अलाम, चांद आलम, समीना सिदिक़्क़ी, कौशल्या कुमारी, शहजाद रुम्मन आदि सहित सभी छात्र छात्राएं मौजुद थे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।
Post Views: 55