स्थानीय पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय की टीजीटी गणित की शिक्षिका काजल यादव को देवरिया जिला में स्थानांतरण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य बिनय कुमार, स्टाफ सेक्रेटरी रंजन कुमार, ममता कुमारी, सभ्यता, वरीय अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह, अमित कुमार, कौशल्या कुमारी, कुंदन कुमार रमण, सुनील कुमार, राम प्रकाश यादव, विजय शंकर सिंह आदि शिक्षकों ने अपने संबोधन में शिक्षिका काजल यादव और अन्य दो शिक्षकों यथा गणेश प्रसाद सिंह और मो.माणिक चंद (अनुबंध समाप्ति पर) के कार्यकाल का तारीफ किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। वहीं, तीनो शिक्षकों ने एक स्वर में शेखपुरा के सभी स्टाफ व प्राचार्य के सहयोग और बच्चों के स्नेह को याद किया। ज्ञात हो कि एक मई से 30 जून तक के लिए नवोदय विद्यालय में ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया।
DESK: कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में कोवीशील्ड के 175 करोड़ लगे डोज
DESK: कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में कोवीशील्ड के 175 करोड़ लगे डोज
Post Views: 126