शुक्रवार को प्रभारी जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष एडीजे मधु अग्रवाल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय शेखपुरा में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सभी न्यायिक कर्मचारीगण को धूम्रपान एवं अन्य किसी भी तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने, अपने परिचितों/परिजनों को भी धूम्रपान या अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने कार्यालय परिसर को भी तंबाकू मुक्त रखने का शपथ दिलाया गया। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुंजन पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश रजक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव रीतू कुमारी के अलावे सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।