शेखपुरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में विशेष रूप से पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित अभिलेखागार के सामने लगभग 20 पौधे न्यायाधीश एवम अधिवक्ताओं के द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवम सचिव को पौधा वितरित कर अधिक से अधिक पौधा लगाने हेतु निवेदन किया गया। जिसके पश्चात जिला जज द्वारा विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले भर में घूम-घूम कर आम जनों को पौधा लगाने हेतु जागरूक करेंगे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के डिफेंस के अधिवक्ता तरुण कुमार एवम राहुल कुमार के द्वारा नगर परिषद कार्यालय एवम आइडियल कंप्यूटर सेंटर में “solid waste management” पर विशेष जागरूकता शिविर लगाया गया। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गुंजन पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधु अग्रवाल, राकेश रजक एवम अविनाश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नव नियुक्त सचिव रितु कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी, प्रधान न्यायाधीश जे० जे० बी०, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी एवम सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवम सचिव विपिन कुमार सिंह के साथ कई अधिवक्ता एवम न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *