SHEIKHPURA: मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन की जाने क्या है तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शनिवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से प्रतिनियुक्ति किए गए दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज के इस संयुक्त संबोधन में सभी सदस्यों को जिला शांति समिति एवं अखाड़ा समिति के सदस्यों से प्राप्त विभिन्न फीडबैक से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी को निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति की स्थल पर पहुंच कर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही किसी भी परिस्थिति में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के बिना नहीं छोङगे। किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हुए आवश्यक निरोधात्मक करवाई करेगे। साथ ही स्थल पर एक दिन पूर्व जाकर रूट चार्ट का अपने स्तर से भी जानकारी प्राप्त कर उसका निरीक्षण करेगे। साथ ही आम लोगो से संपर्क सूचना संग्रहण भी करे लेगे। स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के संपर्क में रहे तथा जरूरत पङने पर उनका आवश्यक सहयोग भी प्राप्त करेगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना अध्यक्ष को निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी से भी जुलूस के रूट चार्ट में गश्त करने को कहा गया है। सभी प्रतिनियुक्ति किए गए दंडाधिकारी रूट की रेकी कर ले, ताकि किसी भी असहज स्थिति से पूर्व में ही निपटा जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पर्व के अवसर पर ड्यूटी को निभाने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। वैसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर तुरंत बर्खास्त की करवाई की जाएगी। सभी पदाधिकारी निरंतर अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे। उन्होंने जिला, अनुमंडल एवम अंचल स्तर पर अलग अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश भी दिया। जिला के वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए, अपने कनीय पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे।पुलिस एवम मद्य निषेध विभाग को संयुक्त रूप से शराब आदि के कारोबार को रोकने के लिए छापामारी बढ़ाने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर जिला ,प्रखंड एवम सभी प्रतिनियुक्ति किए हुए पदाधिकारी सभ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *