शनिवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा सह परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न बैंकों के सहयोग से 1959 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 12 करोड़ 20 लाख रुपए के किए गए क्रेडिट लिंकेज का प्रतीकात्मक चेक जिलाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा जीविका दीदियों को प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ जीविका परियोजना की तरफ से दिए जाने वाले सामुदायिक निवेश निधि के तहत 22 समूहों एवं 49 ग्राम संगठनों को परिक्रमी निधि एवं आरंभिक पूंजीकरण निधि के 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपए का प्रतीकात्मक चेक भी जिलाधिकारी द्वारा जीविका दीदियों को दिया गया।
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-awareness-was-created-by-organizing-sakhi-varta-cum-women-dialogue-program/
Post Views: 3