गांधी जयंती के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू पासवान के द्वारा सामस बुजुर्ग पंचायत में लगभग 150 ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया एवं उसके लगाकर देख-रेख करने की अपील किया। पिंटू पासवान ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन तो मिलती ही है, साथ में अन्य प्रकार की जीवनोपयोगी वस्तुएं भी हमें देते हैं। हमारे आसपास न जाने कितने छोटे-छोटे पौधे ऐसे हैं, जो बीमारियों को दूर करने के लिए दवा का काम करते हैं। जानकारी न होने के कारण हम इनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। इस मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही।
Post Views: 203