लोजपा रामविलास इमाम ग़ज़ाली के द्वारा रविवार को अरियरी प्रखंड के बेलछी मोड पर जन समस्याओं को लेकर जनता चौपाल का आयतोजन किया गया। जहां जनता की समस्याओं और उनकी समस्याओं का हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इमाम ग़ज़ाली कि आज के चौपाल में दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखा। सभी लोगों को जल्द से जल्द से समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया है। अधिकतर समस्याओं में पानी की समस्या, नल की समस्या, स्कूल की समस्या, चिकित्सालय की समस्या आदि समस्या को रखा। उन्होंने कहा कि इस बार भी वह शेखपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जिस पर स्थानीय लोगों इमाम ग़ज़ाली को अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा 2025 में जीत की अग्रिम बधाई दी।
Post Views: 183