आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूरे देश में एक साथ किया जाना है। जिसकी तैयारी जिला एवम सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जोरों से किया जा रहा है। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथजिला जज पवन कुमार पांडेय ने बैठक कर अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिन्हित कर दोनो पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला जज के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रीतू कुमारी को सभी निर्गत नोटिस का तामीला जिले में कार्यरत पर विधिक स्वय सेवक के द्वारा जल्द से जल्द करवाने का निर्देश दिया।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-review-of-applications-received-from-pm-cm-and-district-janata-darbar/
Post Views: 69