13 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का भी आयोजन उच्चतम न्यायालय में किया जा रहा है। सोमवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में उपरोक्त दोनों लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सभी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में आज जिला एवम सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव रितु कुमारी ने कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ ADR भवन में एक बैठक आयोजित कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक रणनीति बनाई है। जिसमे सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया गया है कि वो सभी पदाधिकारीगण अपने अपने विभाग में लंबित सभी सुलहनीय वादों को चिन्हित करेंगे एवम उन सभी वादों के संबंधित पक्षकारों से मिलकर उन मामलों को लोक अदालत के माध्यम से 13 जुलाई को वादों को समाप्त करने हेतु उन्हें प्रेरित करेंगे। आज माप तौल विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग एवम खनन विभाग के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कुल 209 वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें एक सप्ताह के अंदर सभी विभाग सभी पक्षकारों नोटिस निर्गत कर विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
खबरें और भी है—https://youtu.be/4sNJsODYzuY?si=ARcYqiUin8zPJCs0
Post Views: 384