बिहार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में आयोजित मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम का मंत्री, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी एवं सभी मंचासीन अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मंत्री ने सूबे में शराबबंदी के वाहक के रूप में काम किए जीविका दीदियों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां पूरे क्षेत्र में शराबबंदी कर स्वस्थ वातावरण का निर्माण की हैं और आगे भी चोरी-छिपे शराब बनाने और सेवन करने वालों को शराबबंदी के टोल फ्री नंबर – 18003456268 पर फोन कर अपना नाम गुप्त रखते हुए शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने सूबे में शराबबंदी के बाद शुरू किए गए सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित दीदियों के अनुभव को सुना।
इन लोगों ने जीविका से जुड़कर बदली तक़दीर
सोनी खातून जैसी बेसहारा महिला को इस योजना से जोड़कर किराना का दुकान करवाया गया जो शौहर के छोड़ कर चले जाने से दर-दर की ठोकरें खाई और घर-घर मजदूरी कर अपने दो बेटों की परवरिश की। अब किराना दुकान से आमदनी कमा कर अपना जमीन खरीद ली हैं और दोनों बेटों के साथ हंसी खुशी जीवन बसर कर रही हैं। इसी तरह सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी शैला देवी स्वयं दिव्यांग होने के साथ-साथ अपने पति की दिव्यांगता पर असहाय महसूस किया करती थी जो इस योजना से जुड़ने की बाद श्रृंगार एवं जनरल स्टोर की दुकान कर महीने की 9 से 10 हजार रुपए की आमदनी कर जीवन यापन कर रही हैं। इसी प्रकार से शराब और ताड़ी का कारोबार करने वाले अनेकों परिवार की महिलाओं ने सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़कर दुकान, बकरी पालन, गौ पालन, कृषि के कार्य से जुड़ने के साथ-साथ नीरा बेचने का व्यवसाय करने लगे हैं।
4 दीदियों को भेंट स्वरूप दिए गए जरूरत के सामान
सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 4 दीदियों को अतिथियों के हाथों योजना की तरफ से भेंट स्वरूप उनके जरूरत के सामान दिए गए। इन सब की तारीफ करते हुए मंत्री एवं मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक, ने शराबबंदी में मुख्य भूमिका निभाने वाली जीविका दीदियों की काफी सराहना की। इस अवसर पर माननीय अतिथियों का स्वागत उपस्थित प्रभारी उत्पाद अधीक्षक श्री प्रकाश कुमार एवं जीविका डीपीएम श्री संतोष कुमार सोनू ने पुष्पगुच्छ, पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर किया। कला जत्था के द्वारा शराबबंदी पर प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का दिल जीत लिया। इनकी कला से प्रभावित होकर मंत्री ने कलाकारों को पारितोषिक के रूप में कुछ नकद इनाम भी दिया।
Post Views: 4