इश्क अंधा होता है, यह कहावत शेखपुरा जिला में चरितार्थ हो रहा है। शेखपुरा जिले के घाटकुसम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत में पदस्थापित लापता इंदिरा आवास सहायक बब्लू कुमार को शेखपुरा थाना पुलिस ने बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरथी गांव से बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाओगे।
बता दें कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जानकारी देते हुए शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय बब्लू कुमार दो बच्चों के पिता है और उसका इश्क पटना की एक युवती चल रहा है। 27 अगस्त की सुबह लगभग 6:00 बजे बब्लू अपने घर से प्रखंड कार्यालय जाने को कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नही लौटा। परिजनों ने संपर्क करने के लिए मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल लगातार बन्द बता रहा था। जिसके बाद 28 अगस्त को बब्लू के पिता ने शेखपुरा थाना से गुहार लगाया। ततपश्चात पुलिस हरकत में आई और देर शाम उसे बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरथी गांव स्थित एक चिमनी भट्टी से बरामद कर लिया, जहां वह अपने दोस्तों के मौज-मस्ती कर रहे थे और वह पटना युवती से मिलने जाने की तैयारी थे।
शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में उसने एक युवती से अफेयर होने की बात को बताया है और कहा कि उससे मिलने के लिए पटना जा रहे थे, जिस कारण वह मोबाइल बन्द कर लिया था। इस दौरान वह अपने दोस्त के यहां भदरथी गांव रुक गए और दूसरे दिन पटना जाने वाले थे। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है, निर्देश मिलने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि इंदिरा आवास सहायक अरियरी थाना अंतर्गत बरसा गांव के रहने वाला है और वह वर्तमान में शेखपुरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित राजोपुरम मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे।