बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के द्वारा अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत के अरुआरा एवं चेवाङा प्रखंड के लोहान पंचायत के लोहान गांव में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पंचायत सरकार भवन शिलान्यास समारोह के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों एवं योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा। इससे पंचायत स्तर के किसी भी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके। इस दौरान कई ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या सुनाई जिसे विधायक ने हल करने का प्रयास किया। बताते चलें कि विधायक के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में सङक, स्वास्थ्य जैसी सेवाएं दूरस्त हो रही है। कार्यक्रम में सहायक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता दिव्य,राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, भूमि दानदाता हरेराम सिंह भारती, नगर परिषद के पूर्व सभापति गंगा कुमार यादव, एसकेटीपीएल कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार गोप, शंभू यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजहंस एवम अन्य लोग शामिल हुए।
Post Views: 89