शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शुक्रवार को 46.87 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क का निर्माण अरियरी प्रखंड के वरुणा डाक स्थान से धरहरा गांव तक कराया जाएगा। सङक का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत राज्य योजना नवार्ड से कराया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण आम जनता की मांग पर कराई जा रही है। पिछले कई दशक से दो गांवों के लोगों को पक्की सड़क नहीं होने से इस ओर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब सङक बनने से यह दिक्कत खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि कोई भी ऐसा इलाका नहीं बचे, जहां सड़क नहीं हो। क्योंकि सड़क विकास की पहचान है, इसलिए इसे पूरी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयासरत हैं ताकि रोड का निर्माण कराकर आम जनता को सहूलियत दिलाई जा सकें। बता दें कि यह सङक शेखपुरा व नवादा जिले को आपस में जोड़ती है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता विमल, नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व सभापति गंगा कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, सिंहेश्वर यादव, जिला कोषाध्यक्ष शंभू यादव, धन्वंती देवी, पिंकी देवी, धरहरा मुखिया चंद्रमा यादव, डॉ.निशांत, सरफराज मुखिया, प्रमुख प्रतिनिधि राज हंस एवम अन्य लोग शामिल हुए।
खबरें और भी हैं…https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-red-cross-society-provided-financial-help-to-the-victimशेखपुरा-रेड-क्रॉ/
Post Views: 24