शेखपुरा विधायक विजय सम्राट पिछले एक सप्ताह से गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्यायों से रुबरु हो रहे हैं। विधायक स्वयं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी बीच कल शनिवार को विधायक विजय सम्राट घाटकुसुम्भा प्रखंड के ओरैया फरीदपुर, रामगढ़, लक्ष्मीपुर , गगौर, कोरमा, बेलौनी, जगदीशपुर सहित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्यायों से रुबरु होंगे। विधायक ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के लिये ही विधायक बने हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए हीं गांव भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया हूं। मैं गरीब किसान और मजदूर का प्रतिनिधि हूं। मैं जनता की समस्या सुनने प्रत्येक गांव में जा रहा हूं और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा। ग्रामीण अपनी समस्या बताएं हम उसका समाधान करने के लिए तत्पर हैं।