शेखपुरा जिला के विभिन्न स्थानों पर यूएनएफपीए के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एंड्रिया वोजनार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रहे हैं पीसीआई के कार्यों का समुदाय स्तर एवं संस्थागत पर की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में समुदाय स्तर पर बरबीघा ब्लॉक के गोड्डीह मे किया गया, जहाँ प्रवासी महादलित पुरुषों एवं महिला को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जा रहा था, जिसे अवलोकन किया। उसके बाद उनके द्वारा सदर हॉस्पिटल के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का भ्रमण किया, उन्होंने दी जा रही सेवा पर खुशी व्यक्त किया। उक्त क्रम में एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार सिंह के समीक्षा बैठक एवं UNFPA एवं पीसीआई द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक भी लिया गया। अधिकारी के द्वारा UNFPA और PCI संस्था के द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना एवं उनके कार्यों का दायरा बढ़ाने के लिए भी कहा गया की। उन्होंने बताया की UNFPA और PCI संस्था के प्रतिनिधि जिला और ब्लॉक मे काफी सहयोग कर रहे है। UNFPA के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के द्वारा जिला पदाधिकारी के साथ भी मीटिंग की और जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। टीम के द्वारा पिंजरी पंचायत मे महिला हितैषी पंचायत के लिए किये जा रहे कार्यो का भ्रमण किया और मुखिया से मुलाक़ात की। इस भ्रमण मे इनके साथ UNFPA के स्वाति, जयदीप, सादत नूर, रिशु प्रकाश और PCI के प्रियदर्शिनी त्रिवेदी, डॉ.अनुभूति, पप्पू कुमार, अमृत पासवान और अस्पताल से डॉ.नूर फातिमा सहित अन्य अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।