नवादा लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। बुधवार को एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान बभन बीघा गांव पहुंचने पर बरबीघा नगर परिषद के उपसभापति निधि कुमारी के पति सह समाजसेवी कुणाल किशोर के नेतृत्व में ग्रामीणों के भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अंजनी कुमार, भाजपा नेत्री आश्रिति शर्मा, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, चुनचुन मुखिया, दीपक सिंह केवटी मुखिया, साकेत कुमार, राजीव कुमार, हीरालाल, सतीश ठाकुर आदि की उपस्थिति रही। अपने संबोधन में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जबरदस्त उत्साह से स्पष्ट है कि अबकी बार 400 पार तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।
खबरें और भी है—https://youtu.be/AcABmUBeLz4?si=uGbJxJaOiSTKV5_3
Post Views: 38