शेखपुरा: नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है, राजग गठबंधन: डॉ.राजेन्द्र  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) राजेन्द्र यादव ने पत्रकारों को एक भेंट मे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में राजग गठबंधन के सभी विधायक एकजुट है। 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत मे विधानसभा में भारी सफलता हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम करेंगे। प्रो.राजेन्द्र यादव ने साफ कहा कि विपक्ष द्वारा खेला करने का दावा बिल्कुल झूठ एवं हवा में है। उनके दावे मे कोई दम नहीं है। सत्ता से बेदखल होने के बाद विपक्ष के नेता हताश और निराश हो गये है। उन्होंने कहा कि स्थिति पैदा कराने के लिए आधारहीन एवं बेतुकी बयानबाजी कर रहे है, इनका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। प्रो.यादव ने दावा किया कि अब डबल इंजन की सरकार मे विकास पुरुष नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व मे प्रदेश मे विकास की धारा तेज होगी और प्रदेश खुशहाल होगा।

WATCH VIDEO…https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7

https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *