कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग के पास मोर्चा के कार्यालय में क्रॉसिंग संघर्ष मोर्चा की बैठक की गई। मोर्चा के संयोजक दिवगंत प्रफुल पटेल की श्रद्धांजलि में दो मिनट मौन रहकर बैठक शुरुआत की गई। बैठक की अध्यक्षता कुसुंभा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद ने किया। आस–पास के दर्जनों गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश मानव, नील मोहन कुमार, संतोष कुमार, कुसुंभा मुखिया संजय पासवान, काशीचक सरपंच दयानंद साव, उमेश शर्मा, महादेव प्रसाद, गोपाल यादव, शशिभूषण प्रसाद, रंजय कुमार आदि बैठक में भाग लिए। बैठक में सर्वसम्मति से विश्वनाथपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य नील मोहन कुमार को मोर्चा का नए संयोजक चुना गया। इस अवसर पर नील मोहन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रफुल पटेल जी के रास्ते पर चलते हुए कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने के लिए जो भी करना होगा, किया जाएगा। कुसुंभा हॉल्ट पर वर्षों से बंद पड़े टिकट काउंटर को शीघ्र चालू करने की मांग भी किया गया।
Post Views: 426