SHEIKHPURA NEWS : 200 विशिष्ठ शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र: मंत्री शीला मंडल ने कहा- नीतीश कुमार के कामों का अनुकरण देश-विदेशों में होता है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार को परिवहन विभाग के मंत्री सह- जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल शेखपुरा जिला स्थित डायट भवन में विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा मंत्री का स्वागत जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक चिन्ह पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। उसके उपरांत डाइट की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में निरंतर किए जा रहे विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए कहा गया कि पहले गाँव में सरकारी स्कूल की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण खासकर महिलाओं को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती थीं। आज हर गांव में सरकारी विद्यालय एवं पर्याप्त संख्या में शिक्षक मौजूद है, जिससे शिक्षा में आमूल-चूक परिवर्तन आया है।

आज सरकारी विद्यालय की छात्र-छात्राएं शिक्षित होकर सफलता के रोज नित्य नये मुकाम हासिल कर रही है। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को धरती पर उतारा है, यही कारण है कि आज इस मंच पर हम है और हमारे साथ आप भी बड़ी संख्या में उपस्थित है। आप लोगों ने सक्षमता परीक्षा पास कर दिखा दिया कि आप किसी से कम नहीं है। आज से आप लोग सरकार के अंग हो गये है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों के रूप में आपको नियुक्ति पत्र सौंपते हुए हमें काफी प्रसन्नता हो रही है। इसके लिए आप बधाई के पात्र है।     इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त विशिष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में आप लोगों को समाज को आगे ले जाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आप लोगों की जवाबदेही है कि आप छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग-दर्शन एवं शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण बनाये ताकि वे लोग भी सफलता के आयाम को प्राप्त कर सकें। छात्र कुम्हार के चाक में लगी मिट्टी के समान होते है जिसे जिस प्रकार ढाला जाए वह वही आकार प्राप्त कर लेता है। आप भी बच्चों को जिस प्रकार का आकार देंगे उसी प्रकार में ढल जायेगा।

बता दे कि आज के कार्यक्रम में जहां डायट भवन में 200 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं पूरे जिलेें के 791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, डायट के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बड़ी संख्या में विशिष्ट शिक्षक एवं डायट के छात्राएं आदि उपस्थित थें। 

 

 

 

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *